-
आईटीआई में 8वें राउंड के लिए दाखिले की दौड़ 13 जनवरी से
- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में आठवें राउंड के तहत दाखिले का दौर बुधवार से शुरू हो जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग एवं कौशल विकास विभाग की ओर से संस्थानों में खाली सीटों पर दाखिले के लिए एक बार फिर से ऑन द स्पॉट प्रक्रिया की शुरुआत होगी। इससे पहले विभाग की ओर से सात राउंड काउंसलिंग के तहत दाखिले हो चुके हैं। वहीं आठवें राउंड के लिए 16 जनवरी तक दाखिले का दौर जारी रहेगा। दाखिले को लेकर सभी संस्थानों में एक दिन पहले जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सेनेटाइजेशन के बाद होंगे दाखिले शुरू
विभाग ने आदेश दिए हैं कि कोविड महामारी को देखते हुए संस्थान स्तर पर सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करना जरूरी है। इसके तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू करने से पहले संस्थानों को सेनेटाइज करना होगा। सभी छात्र और कर्मचारी मास्क पहनेंगे इस बारे में भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। संस्थान स्तर पर चल रही दाखिला प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और संस्थान में छात्रों के तापमान की जांच, हाथों को धोने के लिए पानी व साबुन, हाथों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था करनी होगी।13 से 16 जनवरी तक दाखिले का मौका
प्रदेश में स्थित सभी राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों में रिक्त सीटों पर आवेदन प्रक्रिया के लिए पोर्टल आठ जनवरी से खुल चुका है। छात्रों को 16 जनवरी दोपहर 12 बजे तक आवेदन का मौका मिलेगा। वहीं संस्थानों में दाखिले के लिए छात्रों को 13 से 16 जनवरी तक अवसर दिया जाएगा। इसके लिए संस्थान स्तर पर रोजारा दोपहर 12 बजे तक प्राप्त हुए आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी। दाखिला कार्यक्त्रम को नोटिस पर लगाने और हर घंटे इसे अपडेट करने के निर्देश भी विभाग की ओर से दिए गए हैं।जमा कराई फीस नहीं मिलेगी वापिस
दाखिला शेड्यूल के मुताबकि आवेदकों को दाखिला पोर्टल से मेरिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और दोपहर 12 बजे तक जिस संस्थान में दाखिला लेना है वहां जाकर जमा करना होगा। इस दौरान छात्रों को सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचना होगा। दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद मौके पर ही फीस भुगतान करना होगा। दाखिले के लिए जमा करवाई गई नॉन रिफंडेबल और नॉन एडजस्टेबल होगी। संस्थान मेरिट कार्ड स्वीकार करने के बाद छात्रों की उपस्थिती रजिस्टर पर लगाएंगे और मेरिट रैंक के अनुसार दाखिला देकर इसकी जानकारी तुरंत पोर्टल पर अपडेट करेंगे।योग्यता व पसंद के आधार पर दाखिले होंगे
विभाग की ओर से आदेश दिए गए हैं संस्थान में किसी भी व्यवसाय में दाखिला छात्रों की पसंद और उस व्यवसाय की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट एवं सभी मूल प्रमाण पत्रों की जांच के बाद देना सुनिश्चित किय़ा जाए। छात्रों से ऑनलाइन व ऑफलाइन फीस लेकर इसकी मौके पर ही रसीद दी जाएगी। संस्थान स्तर पर दाखिले में कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए संस्थान के मुखिया जिम्मेदार होंगे। संस्थान आवेदकों के सभी मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिया ही रखेंगे और जांच के बाद मूल प्रमाण पत्र वापस लौटाएंगे।जरूरी दस्तावेज साथ लाना जरूरी: गजेंद्र कुमार, प्रिंसिपल, आईटीआई एनआईटी
विभाग की ओर से दिए गए आदेशों के मुताबिक सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। छात्र संस्थान में आकर भी आवेदन करने के बाद दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए हेल्पडेस्क लगाई गई है और छात्रों को सभी जरूरी मार्गदर्शन संस्थान में दिया जाएगा। छात्रों को सभी शैक्षिक योग्यता से जुड़े दस्तावेज, आरक्षण संबंधी दस्तावेज, रिहायशी दस्तावेज आदि साथ लेकर आना होगा। रिक्त सीटों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है।