इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। आरक्षण रोस्टर का विवाद सुलझा लिया गया। विभाग को यूनिट मानकर आरक्षण रोस्टर तय होगा। विषय विद्यालय और कॉलेज दोनों विभाग को यूनिट मानकर आरक्षण लागू करेंगे। इविवि की ओर से विभागों एवं कॉलेजों को क्रेट लेवल वन का रिजल्ट सोमवार को भेज दिया जाएगा। इसके बाद विभाग एवं कॉलेज लेवल-टू यानी इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे।
ज्ञात हो कि 37 विषयों में शोध में प्रवेश के लिए 10 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया था। इसी बीच आरक्षण रोस्टर पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से परिणाम विभागों को नहीं भेजे गए। लीगल सेल से विधिक सलाह मिलने के बाद कुलपति की अंतिम मुहर नहीं लग पाई थी और 9 अप्रैल से कोरोना के चलते विश्वविद्यालय बंद कर दिया गया। बीच में ऑनलाइन मोड में बैठक में आरक्षण रोस्टर का विवाद सुलझा लिया गया। अब इविवि खुलने के बाद विभागों और कॉलेजों से विषयवार सीटों के आरक्षण का ब्योरा मांगा गया है। सोमवार तक परिणाम विभागों और कॉलेजों को भेज दिए जाएंगे। पिछले वर्ष कुछ विभाग को यूनिट माना था तो कुछ ने विश्वविद्यालय को यूनिट मानकर प्रवेश लिया था। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था। कोआर्डिनेटर प्रो. आईआर सिद्दीकी ने बताया कि आरक्षण रोस्टर तय हो गया है। विभाग को यूनिट मानकर प्रवेश होगा। सोमवार को कॉलेज एवं विभागों को क्रेट लेवल वन का रिजल्ट भेज दिया जाएगा। क्रेट उत्तीर्ण छात्रों को पीएचडी में जल्द से जल्द मिले प्रवेश
इविवि में छात्रसंघ बहाली की मांग लेकर छात्रनेता अजय यादव के नेतृत्व में गुरुवार को भी अनशन जारी रहा। अनशनकारियों ने मांग की कि क्रेट उत्तीर्ण छात्रों को अति शीघ्र पीएचडी में प्रवेश मिले। नवनीत यादव, सलमान इलाहाबादी, अरविंद यादव, राहुल पटेल, विकास नायक, आदित्य यादव, मसूद अंसारी, अजयराज त्रिपाठी, मो सलमान, अशीष आर्या आदि रहे।