AICTE Academic Calendar 2021: ऑल इंडिया कांउसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने 2021 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए एकेडमिक कैलेंडर एआईसीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट aicte-india.org पर जारी किया गया।
काउंसिल के नोटिफिकेशन के अनुसार तकनीकी संस्थानों, पीजीडीएम/पीजीसीएम संस्थानों और ओडीएल/ऑलाइन कोर्स ऑफर करने वाले संस्थानों को 30 जून 2021 तक इसके लिए अनुमति देगी।
वहीं विश्वविद्यालयों द्वारा तकनीकी संस्थानों के लिए अनुदान के लिए मान्यता पाने की आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है।
एकेडिमक कैलेंडर के अनुसार टेक्निकल कोर्सों में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग 31 अगस्त 2021 को बंद होगी। वहीं टेक्निकल कोर्सों की कक्षाएं 1 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएंगी। इसके साथ टेक्निकल कोर्सों में प्रवेश पाने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू हो जाएंगी।
इसके अलावा मौजूदा स्टैंडएलॉन पीजीडीएम/पीजीसीएम संस्थानों में एक जुलाई 2021 से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इन संस्थानों में प्रवेश की आखिरी तिथि 10 जुलाई 2021 तय की गई है। फर्स्ट सेमेटर/प्रथम वर्ष के एडमिशन 1 सितंबर तक होंगे और सेंडक सेमेस्टर के एडमिशन एक फरवरी 2022 तक होंगे।
महामारी के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कक्षाएं ऑनलाइ/ऑफलाइन या अन्य माध्यम से शुरू की जाएंगी। एआईसीटीई ने मान्यता प्राप्त सभी विश्वविद्यालय/संस्थानों को को निर्देश दिया है कि यूजीसी की ओर से समय-समय पर जारी की जरी गाइडलाइन्स का भी पूर्णत: पालन किया जाना चाहिए।
डायरेक्ट लिंक- AICTE Academic Calendar 2021
वेबसाइट – https://aicte-india.org/