MP Board DElEd Result 2021 : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन प्रथम वर्ष (द्वितीय अवसर) एवं द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) परीक्षा, फरवरी वर्ष 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.mp.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।
DElEd – Ist Year – Chance-II Examination Result Feb-2021
DElEd – IInd Year – Chance-II Examination Result Feb-2021
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रथम वर्ष (द्वितीय अवसर) की परीक्षा में 9434 एवं द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) की परीक्षा में 5943 परीक्षाथीर् सम्मिलित हुए थे। प्रथम वर्ष (द्वितीय अवसर) का परीक्षा परिणाम 73.58 प्रतिशत एवं द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) का परीक्षा परिणाम 82.93 प्रतिशत रहा है।