मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई। शासन के निर्देश के अनुसार, 11 जनवरी से एमबीबीएस प्रथम सत्र की परीक्षा होगी। वहीं एमबीबीएस अंतिम सत्र की परीक्षा 27 जनवरी से होगी। मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी विभाग की अध्यक्ष वत्सला मिश्र ने बताया कि शासनादेश के तहत तय तिथि पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोरोना नियमों का पालन करते हुए परीक्षा कराई जाएगी।
प्रथम सत्र में दो सौ व अंतिम सत्र में 150 छात्र-छात्राएं हैं। दूसरे व तीसरे सत्र की परीक्षा को लेकर अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है। प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि परीक्षा की तैयारी चल रही है।