👉 एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती : एसआई भर्ती का पेपर-2 की परीक्षा 26 जुलाई को 👈 |
![]() |
👇 एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती : एसआई भर्ती का पेपर-2 की परीक्षा 26 जुलाई को 👇👉 Rojgartak 👈👉SSC Delhi Police CAPF SI Recruitment : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2019 पेपर-2 में देशभर से 5446 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 26 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से होने जा रही परीक्षा में मध्य क्षेत्र से 1137 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। खास बात यह कि लॉकडाउन के बाद एसएससी की यह पहला परीक्षा है। मध्य क्षेत्र में इस परीक्षा के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज के 6 केंद्रों पर 667 और पटना के 2 केंद्रों पर 470 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे की होगी। अभ्यर्थियों का ब्योरा पहले ही एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |