कनिष्ठ सहायक भर्ती-2018 : राजस्थान के शिक्षा विभाग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती-2018 के तहत 358 कनिष्ठ सहायकों (Junior Assistants) के लिए पदास्थापना कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसकी सूचना देते हुए राजस्थान बोर्ड ने बताया कि इस भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र में कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध चयनित 358 कनिष्ठ सहायकों के पदास्थापन का शेड्यूल मंगलवार, 08 जून को जारी कर दिया गया। विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन विकल्प लेकर जिला आवंटन के उपरांत काउंसलिंग से इन अभ्यर्थियों का पदस्थापन किया जाएगा।
वेबसाइट पर ऑनलाइन जिला आवंटन का विकल्प चुनने की तिथि – 09 जून से 18 जून (10 दिन) तक।
जिला आवंटन का समय – 19-06-2021 से 23-06-2021 तक।
जिला स्तर पर काउंसलिंग की तैयारी/फॉर्म – 24 जून से 25 2021 तक।
जिला स्तर पर काउंसलिंग का समय – 28 जून से 29 जून 2021 तक।
देखें पूरा नोटिस – 
शिक्षा विभाग की वेबसाइट – Click Here