खुशखबरी, 12वीं पास करने के बाद IIIT से कर सकेंगे MBA

खुशखबरी, 12वीं पास करने के बाद IIIT से कर सकेंगे MBA

  1. छात्रों को उनकी क्षमता और उपलब्ध समयसीमा में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की फेहरिश्त में एक नया आयाम जुड़ रहा है। बारहवीं पास छात्र एक ही बार में प्रवेश पाकर बीबीए और एमबीए की डिग्री ले सेकेंगे। रोजगारपरक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को तवज्जो देते हुए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) जल्द ही एक नया पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड (डूअल डिग्री) प्रोग्राम इन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यह अनूठा पाठ्यक्रम होगा। इस तरह का पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का यह पहला ट्रिपलआईटी है। 



Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |