Chandigarh Municipal Corporation Recruitment 2021 : चंडीगढ़ नगर निगम ने क्लर्क, पटवारी, सब-इंस्पेक्टर, स्टेनो, जेई समेत 172 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए 8 अप्रैल 2021 से mcchandigarh.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई 2021 है।
वैकेंसी डिटेल्स
स्टेशन फॉयर ऑफिसर- 01
फायरमैन- 81
ड्राइवर- 04
सडीई सिविल- 01
सडीई हार्ट- 02
अकाउंटेट- 02
सब इंस्पेक्टर- 06
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 04
जूनियर इंजीनियर (होर्टिकल्चर) – 02
जूनियर इंजीनियर (पब्लिक हेल्थ) – 05
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 02
ड्राफ्टमैन – 06
क्लर्क – 41
स्टेनो टाइपिस्ट – 05
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 02
पटवारी – 01
होर्टिकल्चर सुपरवाइजर – 02
जूनियर ड्राफ्टमैन – 03
कंप्यूटर प्रोग्रामर – 01
लॉ ऑफिसर – 01
चयन
भर्ती परीक्षा का आयोजन पंजाब यूनिवर्सटी करेगी। चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू – 08 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 03 मई 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 05 मई 2021