जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 10 नये सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) और जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (जीएनएम) स्कूलों तथा पांच नर्सिंग कॉलेजों में 119 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके साथ ही सभी 15 नये नर्सिंग स्कूलों और कॉलेजों को पूरी तरह से चालू किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इन अकादमिक और प्रशासनिक पदों के लिए एक प्रस्ताव प्रशासनिक परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया जिसकी बैठक यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई।