दक्षिण दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग में पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर से लेकर फील्ड वर्कर के खाली पड़े हैं 400 पद। मानूसन के मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले बढ़ने पर कम अधिकारी होने की वजह से लोगों भुगतना पडृ़ता है खामियाजा। दक्षिण विभाग के वरिष्ठ निगम अधिकारी कहते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लॉकडाउन खुलने के बाद पदों को भरने के लिए दिल्ली सरकार डीएसएसएसबी को पत्र लिखा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक करीब तीन-चार साल से दक्षिण दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग में सहायक मलेरिया इंस्पेक्टर, पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर तथा फील्ड वर्कर के पद खाली पड़े हैं। निगम में कर्मचारियों की बड़ी संख्या में कमी हो लेकर गत वर्ष कोरोना काल से अब तक खासी परेशान उठानी पड़ रही है। एक- एक कर्मचारी को डबल काम करना पड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में निगम में कर्मचारियों की कमी को लेकर निगमायुक्त ज्ञानेश भारती तथा स्वास्थ्य विभाग के बीच सिविक सेंटर निगम मुख्यालय में विचार विर्मश हुआ। जन स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर ,फील्ड वर्कर की कमी को सदन में मामला उठाया जा चुका है। निगम कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना के साथ-साथ मानसून में डेंगू , मलेरिया और चिकनगुनिया सहित अन्य जलजनित बीमारियां भी अपना दायरा बढ़ाने लगती हैं।
जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कुछ साल पहले करीब 40-45 कर्मचारियों को रखा गया था। लेकिन वर्तमान में सहायक मलेरिया इंस्पेक्टर , पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर, फील्ड वर्कर सहित करीब 400 से अधिक पद खाली हैं। कोरोना महामारी में जो हालत बने हैं उसे देखते हुए कर्मचारियों की कमी दूर होनी चाहिए। इसके लिए लॉकडाउन खुलने के बाद दिल्ली सरकार को पत्र लिखा जाएगा। यह भर्तिया डीएसएसएसबी के माध्यम से होनी हैं