दिल्ली सरकार के सर्वोदय स्कूलों की नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए 28 जून से आवेदन |
![]() |
दिल्ली सरकार के सर्वोदय स्कूलों की नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए 28 जून से आवेदनRojgartakदिल्ली सरकार के सर्वोदय स्कूलों की प्री प्राइमरी (नर्सरी, केजी और पहली) कक्षाओं में दाखिला की तैयारी शिक्षा निदेशालय ने शुरु कर दी हैं। जिसके तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिला के लिए 28 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। अभिभावकों को स्कूल से ही आवेदन प्राप्त मिलेगा। 12 जुलाई तक आवेदन पत्र स्कूल परिसर में बनाए गए ड्राप बॉक्स में जमा कराना होगा। शिक्षा निदेशालय ने सर्वोदय स्कूलों की प्री प्राइमरी कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया शुरु करने के लिए बुधवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत 28 जून से शुरु हो रही आवेदन प्रक्रिया के तहत 12 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। अभिभावकों को स्कूल से ही ठीक से भरा हुआ आवेदन पत्र जरूरी दस्तावेजों के साथ स्कूल में बनाए गए ड्राप बॉक्स में जमा कराना होगा। वहीं अभिभावकों सीटों की जानकारी भी स्कूल के सूचना पट से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अभिभावकों की मदद के लिए स्कूल में हेल्पडेस्क लगाया जाएगा। दाखिला के लिए 1 किमी के दायरे में ही आवेदन दाखिला के लिए होगा ड्रा, 20 जुलाई को होगा आयोजित आयु सीमा के साथ आरक्षण का नियम लागू होगा दाखिला के लिए यह दस्तावेज होंगे जरूरी
– जन्म का प्रमाण पत्र – बच्चे का एक पासर्पोट साइज फोटो – पते के दस्तावेज के तौर पर अभिभावकों का राशन कार्ड, बैंक पास बुक, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज में एक से दस्तावेज |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |