राज्य के सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शारीरिक प्रशिक्षक (फिजिकल ट्रेनिंग अनुदेशक) होंगे। इसके लिए तैयार अतिरिक्त पदों के सृजन की तैयारी में विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग जुटा है। वर्तमान में शारीरिक प्रशिक्षक के 35 पद हैं, पर इनमें 34 रिक्त हें। सिर्फ एक शारीरिक प्रशिक्षण अभी मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत है।
मालूम हो कि अभी राज्य में 38 इंजीनियरिंग और 44 पॉलिटेक्निक कॉलेज राज्य सरकार द्वारा संचालित हैं। इन सभी कॉलेजों में शारीरिक प्रशिक्षक के लिए 47 और पदों का सृजन करना होगा। इसके साथ ही इन कॉलेजों में अन्य तकनीकी आदि पदों पर नियुक्ति की कवायद तेज करने का निर्देश विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पदाधिकारियों को दिया है। कोरोना संक्रमण में कार्यालय बंद रहने से करीब दो माह तक यह कार्य शिथिल रहा, जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में 2236 प्रयोगशाला सहायक और कर्मशाला अनुदेशक नियुक्ति का रोस्टर तैयार तक लिया है। इन पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव जल्द तकनीकी सेवा आयोग को भेजने का निर्देश भी मंत्री ने दिया है। वहीं कॉलेजों में पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए भी अतिरिक्त पदों का सृजन किया जा रहा है। 281 लिपिक की नियुक्ति की प्रस्ताव बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जा चुका है।
कंपाउंडर सह ड्रेसर के पद सरेंडर होंगे-
वहीं कुछ ऐसे भी पद हैं जिन्हें सरेंडर किया जाएगा। इनमें कंपाउंडर सह ड्रेसर के 41 पद हैं। इस संबंध में बताते हैं कि अब प्रखंड स्तर तक स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा है। हर जगह स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में इंजीनियरिंग कॉलेजों में इनकी जरूरत नहीं है।