बिहार बोर्ड ने इंटर में दाखिले के लिए नामांकन फार्म को ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। साथ ही प्रॉस्पेक्टस को भी ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड किया है। छात्र नामांकन आवेदन फार्म भरने से पहले इसे पढ़ सकते हैं। बोर्ड की मानें तो ओएफएसएस वेबसाइट पर 2020 का कटऑफ भी जारी किया गया है।
कटऑफ की मदद से छात्र अपने कॉलेज और स्कूल विकल्प का चयन कर सकते हैं। कटऑफ जिलावार हर स्कूल और कॉलेज का दिया गया है। इसकी मदद से छात्र मैट्रिक में आए अंक के अनुसार कॉलेज और स्कूल का चयन कर सकते हैं। इससे कॉलेज और स्कूल का नाम देने में उन्हें मदद मिलेगी। नामांकन फार्म ऑनलाइन 19 जून से भरा जायेगा।
बिहार बोर्ड ने एक छात्र को कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 कॉलेज या स्कूल का नाम विकल्प के तौर पर भरने का मौका दिया है। छात्र प्रदेश भर की अपनी पसंद के कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं। छात्र नामांकन के लिए आवेदन भरने के समय ही इस कॉलम को भरेंगे। एक बार कॉलेज या स्कूल का 20 विकल्प देने के बाद फिर उसे छात्र बदल नहीं पायेंगे। इस कारण 2020 के मेरिट सूची के कटऑफ देखकर ही छात्रों को कॉलेज का विकल्प चयन करना चाहिए।
इंटर दाखिले में मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त चार लाख 13 हजार छात्रों को पहले मौका मिलेगा। प्रथम चयन सूची में शामिल छात्र विभिन्न कॉलेज के कटऑफ के आधार पर नामांकन ले पायेंगे।
आवेदन 19 से 28 जून तक होगा।
नामांकन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए बोर्ड ने हेल्प सेंटर बनाया है। इसका नंबर 0612-2230009 है।
आवेदन शुल्क 350/- रुपये जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा। यह अनिवार्य है कि आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा किया जाए।
बोर्ड की मानें तो मैट्रिक में जितने छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, उससे करीब डेढ़ गुणा सीट नामांकन के लिए उपलब्ध है। बोर्ड के अनुसार इंटरमीडिएट में इस बार 17 लाख दो हजार सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। जबकि मैट्रिक में 12 लाख 93 हजार 54 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। इंटर में कुल सीट में कला संकाय में सात लाख 68 हजार 156 सीटें हैं। वहीं विज्ञान संकाय में सात लाख दो हजार 576 और वाणिज्य संकाय में दो लाख 29 हजार 748 सीटें हैं।