बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 : इस स्ट्रीम में इस बार सिर्फ 512 छात्र देंगे परीक्षा, 21 जिलों से एक भी परीक्षार्थी नहीं
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 : इस स्ट्रीम में इस बार सिर्फ 512 छात्र देंगे परीक्षा, 21 जिलों से एक भी परीक्षार्थी नहीं
|
 |
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 : इस स्ट्रीम में इस बार सिर्फ 512 छात्र देंगे परीक्षा, 21 जिलों से एक भी परीक्षार्थी नहीं
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में हर साल वोकेशनल कोर्स के छात्रों की संख्या कम होती जा रही है। इस बार वोकेशनल में 21 जिलों से एक भी परीक्षार्थी नहीं है। बिहार बोर्ड के अनुसार, वोकेशनल कोर्स में इस बार महज 512 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वर्ष 2020 की परीक्षा में 589 छात्र शामिल हुए थे।
पिछले दस साल की बात करें तो वोकेशनल कोर्स करने वाले छात्रों की संख्या में कमी आयी है। इस बार सबसे ज्यादा पटना जिले से 141 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बिहार बोर्ड की मानें तो 2011 की इंटर परीक्षा में दस हजार परीक्षार्थी वोकेशनल कोर्स में थे। लेकिन हर साल इनकी संख्या कम होती जा रही है। जिलावार छात्रों की संख्या भी कम होती जा रही है। पिछले तीन साल में दो हजार से कम होकर छात्रों की संख्या पांच सौ पर आ गई है।
बिना मान्यता के चल रहे कई कोर्स
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 50 से अधिक वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं, लेकिन इनमें कई कोर्स को मान्यता प्राप्त नहीं हैं। ऐसे में छात्र वोकेशनल कोर्स करते है, लेकिन उन्हें आगे कोर्स करने में दिक्कतें होती हैं। उन्हें बिहार के बाहर दूसरे राज्य में वोकेशनल कोर्स में नामांकन नहीं मिलता है। इससे इस कोर्स के प्रति छात्रों की रुचि कम होती चली गयी है। वोकेशनल कोर्स के लिए स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। कई स्कूलों में न तो लैब है और न ही कोर्स के शिक्षक।

|
|