बिहार बोर्ड : वसुधा केंद्र पर फॉर्म-5 और जिला निबंधन केंद्र से छात्र भरेंगे फॉर्म-7 |
![]() |
बिहार बोर्ड : वसुधा केंद्र पर फॉर्म-5 और जिला निबंधन केंद्र से छात्र भरेंगे फॉर्म-7इंटर नामांकन के लिए छात्र वसुधा केंद्र पर फॉर्म संख्या पांच जबकि जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर सात नंबर का फॉर्म भरेंगे। यह निर्देश बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए है। सीबीएसई और आईसीएसई के छात्र वसुधा केंद्र से छह नंबर का फॉर्म और जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से फॉर्म संख्या आठ भरेंगे। बोर्ड की मानें तो नामांकन फॉर्म भरने में छात्र सावधानी बरतें। सीबीएसई और आईसीएसई के दसवीं रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा। बोर्ड की मानें तो हर जिले में वसुधा केंद्र बनाया गया है। छात्रों को वसुधा केंद्र की जानकारी ओएफएसएस वेबसाइट से मिल जाएगी। छात्र अपने नजदीक के वसुधा केंद्र जाकर आवेदन कर सकते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए वसुधा केंद्र के अलावा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र और साइबर कैफे का विकल्प भी नामांकन फॉर्म भरने के लिए दिया गया है। 19 से शुरू होगा आवेदन : बोर्ड द्वारा नामांकन आवेदन फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस को ओएफएसएस वेबसाइट पर गुरुवार को अपलोड कर दिया गया है। वहीं 19 जून से नामांकन आवेदन फॉर्म भराना शुरू होगा। छात्रों को आवेदन का मौका 28 जून तक मिलेगा। शुल्क में 50 रूपये अधिक : इंटर नामांकन आवेदन फॉर्म शुल्क में इस बार 50 रुपये अधिक देने होंगे। बोर्ड ने 2020 तक तीन सौ रुपये शुल्क के तौर पर देने होते थे। लेकिन अब 350 रुपया कर दिया है। वहीं ई-चालान के तौर पर अलग से 50 रुपये देने होंगे। रखें इसका ध्यान
– फॉर्म पेन से कैपिटल लेटर में भरे – फॉर्म भरने के बाद अंत मे हस्ताक्षर जरूर करें – छात्र चार रंगीन फोटो भी लेकर जाएं – फॉर्म भरने में ओटीपी आने पर ही नामांकन फॉर्म भरेगा। ये जरूर देख लें – छात्र अपना एक ही मोबाइल नंबर दें। साथ में ई-मेल आईडी जरूर डालें – मोबाइल नंबर दर्ज होने के बाद ई-चालान की प्रति को स्टेट बैंक और इंडियन बैंक में जमा होगी |