राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in पर शुरू होंगे। आवेदन 2 जुलाई तक किया जा सकेगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग सोमवार को ही वेबसाइट पर जिलेवार, विद्यालयवार और विषयवार रिक्त पदों की सूचना भी अपलोड कर देगा ताकि शिक्षक अपना विकल्प दे सकें। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय के अनुसार शिक्षकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 6387219859 तथा इसी नंबर पर व्हाट्सएप और ई-मेल upseceduonlinetransfer@gmail.com उपलब्ध है।
आवेदकों को आवेदन करते समय अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का उपयोग करना है। आवेदन ऑनलाइन ही करना है, किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। तबादला सूची 10 जुलाई तक आने की उम्मीद है। इससे पहले 2019 में ऑनलाइन तबादले किए गए थे। उस समय प्रदेश में कुल 17699 पद रिक्त थे। जल्द ही प्रदेश के 4500 से अधिक अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूल के शिक्षकों से भी ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।