राजस्थान तृतीय श्रेणी पीटीआई भर्ती 2018 में प्रतीक्षा सूची एवं मुख्य सूची में नवचयनित 105 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि नवचयनित 105 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन किया गया, साथ ही भूतपूर्व सैनिक एवं अन्य उच्च मेरिट वाले कार्मिकों का मेरिट एवं रोस्टर अनुसार कुल 4339 अभ्यर्थियों का रिशफल जिला आवंटन किया गया।
शिक्षा विभाग को मिलेंगे 358 नए एलडीसी
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में कनिष्ठ सहायक भर्ती-2018 के तहत 358 कनिष्ठ सहायकों के लिए पदास्थापना कार्यक्रम जारी कर दिया था। इसकी सूचना देते हुए राजस्थान शिक्षा विभाग ने बताया कि इस भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र में कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध चयनित 358 कनिष्ठ सहायकों के पदास्थापन का शेड्यूल जारी कर दिया गया। विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन विकल्प लेकर जिला आवंटन के उपरांत काउंसलिंग से इन अभ्यर्थियों का पदस्थापन किया जाएगा।