राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती 2019 में मेवाड़ भील कोर (एमबीसी) खेरवाडा के लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा 15 अप्रेल को अजमेर में आयोजित होगी।
एमबीसी की कमाण्डेन्ट विनीता ने बताया कि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपना ई-प्रवेश पत्र पुलिस विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से अभ्यर्थी डाउन लोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपनाई-प्रवेश पत्र, लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स एवं समस्त मूल प्रमाण पत्रों व स्वप्रमाणित फोटो प्रतियां तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र सहित प्रवेश पत्र में दिए गए समस्त निर्देशों की पूर्ण पालना करते निर्धारित परीक्षा स्थल पर उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।