राजस्थान मंडी समितियों में जूनियर क्लर्क के 511 पदों पर होगी भर्ती |
![]() |
राजस्थान मंडी समितियों में जूनियर क्लर्क के 511 पदों पर होगी भर्तीराजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि उपज मण्डी समितियों में कनिष्ठ लिपिक के 511 रिक्त पदों पर भर्ती की मंजूरी प्रदान की है। साथ ही उन्होंने मण्डी समितियों में सूचना सहायक के 253 नए पद सृजित करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी दी है। गहलोत ने विशिष्ट न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत सृजित विशेष न्यायालय संख्या 4 जयपुर एवं विशिष्ट न्यायालय संख्या 1 जोधपुर में अभियोजन पैरवी के लिए छह विभिन्न पदों के सृजन को मंजूरी दी है। उन्होंने जैसलमेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं बालोतरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कायार्लयों के लिए एक-एक पांच वाहन चालक के पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की है। |