-
लखनऊ विश्वविद्यालय: 15 जनवरी से बैक पेपर परीक्षाएं, UG PG प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा मार्च-अप्रैल में
लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी। विवि प्रशासन की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रवेश और कक्षाओं में हुई देरी के चलते परीक्षाएं बाद में कराने का फैसला लिया है। वहीं बैक पेपर परीक्षाएं 15 जनवरी से होंगी। विवि प्रशासन ने साफ किया है कि बिना प्रवेश पत्र किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
सभी शिक्षक, छात्र और कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल पूरा करना होगा। लविवि में सत्र 2020-21 में स्नातक के प्रवेश दिसम्बर में पूरे हुए हैं। वहीं, परास्नातक में चौथी मेरिट सूची के आधार पर आठ जनवरी तक प्रवेश लिए गए हैं। परीक्षा से पहले छात्रों को कम से कम 40 दिन की पढ़ाई अनिवार्य है।
ऐसे में परीक्षाएं मार्च के अन्तिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस बार स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं ने दाखिले लिए हैं।
-
लखनऊ विश्वविद्यालय: 15 जनवरी से बैक पेपर परीक्षाएं, UG PG प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा मार्च-अप्रैल में