सीबीएसई से सत्र 2022-23 के लिए मान्यता लेने को इच्छुक स्कूल अब 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने पहले 30 जून तक की तिथि जारी की थी। लेकिन स्कूल की सुविधा के लिए बोर्ड ने तिथि एक बार और बढ़ा दी है। बोर्ड की मानें तो नौंवीं से 12वीं तक नयी संबंद्धता एक जुलाई से 31 जुलाई तक स्कूल ले सकते हैं। मीडिल क्लास के लिए एक सितंबर से 31 सितंबर तक 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा।
इसके अलावा बोर्ड ने संबंद्धता अपग्रेडेशन के लिए भी 31 जुलाई तक की तिथि बढ़ायी है। वहीं संबंद्धता अपग्रेडेशन के लिए दूसरी तिथि एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक दी गयी है। जिन स्कूलों को अपनी संबंद्धता को आगे बढ़ाना है वो भी एक से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसकी दूसरी तिथि एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक की है। बोर्ड ने इसकी जानकारी वेबसाइट से माध्यम से स्कूलों को भेजी है।