चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में आज से 30 जून तक समर ब्रेक रहेगा। दो जुलाई से कॉलेजों में फाइनल इयर की परीक्षाएं होंगी। विवि ने शासन के निर्देशों के बाद परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। 15 जून को प्रस्तावित परीक्षा समिति की बैठक में मुख्य परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय होगा। इसी बैठक में विवि प्रथम वर्ष के छात्रों के प्रमोशन और सम सेमेस्टर के पेपर पर निर्णय लेगा। विवि में सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म इस वक्त भरे जा रहे हैं।
आज से 30 जून तक शिक्षण कार्य बंद
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार के अनुसार विवि में पूर्व में एक से 31 मई तक समर ब्रेक घोषित हुआ था, लेकिन 20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने से इसे 19 मई तक कर दिया गया। प्रतिवर्ष विवि में एक-दो जुलाई तक समर ब्रेक रहता है, लेकिन इस बार परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में विवि ने 10 से 30 जून तक समर ब्रेक का निर्णय लिया। इस वर्ष कैंपस और कॉलेजों में कुल 39 दिन का ही समर ब्रेक रहेगा। इसमें से 19 दिन मई और 20 दिन जून में मिलेंगे।
दो जुलाई से फाइनल ईयर के पेपर की तैयारी
विवि में दो जुलाई से स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल ईयर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। विवि के अनुसार फाइनल के पेपर दो जुलाई से शुरू होकर इसी माह खत्म हो जाएंगे। विवि को 18 जून तक अंतिम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम शासन को भेजना है। इसी क्रम में विवि ने 15 जून को परीक्षा समिति की अहम बैठक बुलाई है। इसमें फाइनल ईयर की परीक्षाओं के साथ ही प्रथम वर्ष और सम सेमेस्टर में प्रमोशन पर भी निर्णय हेागा।