Army Recruitment Rally in Panjab: क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय (पंजाब और जम्मू- कश्मीर), जालंधर 04 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक आर्मी पब्लिक स्कूल जालंधर छावनी में सेना की भर्ती रैली का आयोजन कर रहा है जिसमें कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, जालंधर, होशियारपुर और तरन तारन जिलों के युवक भाग ले सकते है।
मुख्यालय के भर्ती अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सर्दी के मौसम और कोरोना से बचाव के लिए भर्ती रैली में प्रवेश प्रात: सात बजे से दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को कोविड- 19 से संक्रमित/ लक्षण न होने का प्रमाणपत्र जो कि सरकारी अस्पताल के पंजीकृत डाक्टर द्वारा प्रमाणित, जिसमें डाक्टर का नाम, मुहर, पंजीकरण संख्या एवं हस्ताक्षर हो, भर्ती में आने पर प्रस्तुत करना होगा।
भर्ती मैदान में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। संदिग्ध पाए जाने पर तय किए हुए दिन को दुबारा बुलाया जाएगा, यदि फिर से कोविड – 19 के लक्षण पाए जाते है तो अभ्यार्थी को रैली में शामिल नहीं किया जाएगा।