Army Recruitment Rally 2020: भारतीय सेना देश के नौजवानों को फौज में सिपाही बनने का मौका लेकर आई है। इसके लिए इंडियन आर्मी (Join Indian army) की ओर से असम के जोरहाट और शिलॉन्ग समेत विभिन्न जिलों में 06 फरवरी 2021 से सेना भर्ती रैली का आयोजन कार्यक्रम का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जोरहाट एआरओ में 06 से 19 फरवरी तक और शिलॉन्ग एआरओ में 06 से 25 फरवरी 2021 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
सेना भर्ती के लेटेस्ट नोटफिकेशन के अनुसार, सैनिक (जीडी), सैनिक (टेक्निकल), सैनिक (ट्रेड्समैन 10वीं पास), सैनिक (ट्रेड्समैन 8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी। सेना की इस भर्ती रैली में प्रवेश पत्र से ही प्रवेश दिया जाएगा। इसलिए आवेदकों को सलाह है कि आगामी सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन 25 दिसंबर से 23 जनवरी के बीच भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर करा लें। भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों को रैली में शामिल होने के लिए 24 जनवरी से 30 जनवरी के बीच रजिस्टर्ड ई-मेल से प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे। ध्यान रखें रैली ग्राउड में प्रवेश पत्र से ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सेना भर्ती रैली की शर्तें व विस्तृत विवरण के लिए आप सेना की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके साथ यहां दिए गए नोटिफिकेशन लिंक से भी भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
Jorhat (Assam) Army Recruitment 2020 Rally Notification
Shillings (Assam) Army Recruitment 2020 Rally Notification
आवेदन शर्तें :
सैनिक (जीडी):
– आयुसीमा 17-1/2 से 21 वर्ष
-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
-45 फीसदी आंकों साथ 10वीं पास या सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंकों हों।
सैनिक (टेक्निकल):
-आयुसीमा 17-1/2 से 23 वर्ष
-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
-50 फीसदी आंकों साथ 10+2वीं पास या सभी विषयों में कम से कम 40% अंकों हों।
सैनिक (ट्रेड्समैन 10वीं पास)
– आयुसीमा 17-1/2 से 23 वर्ष
-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
-10वीं पास या सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंकों हों।
सैनिक (ट्रेड्समैन 8वीं)
– आयुसीमा 17-1/2 से 23 वर्ष
-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
-8वीं पास, साथ ही सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंकों हों।
वेबसाइट – http://joinindianarmy.nic.in/