REET 2021 : ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 मेंऑनलाइन आवेदन पूरी तरह सब्मिट करने की आज 5 जुलाई आखिरी तारीख है। इससे पहले 4 जुलाई को फीस सब्मिट करने की आखिरी तारीख थी। आज स्टूडेंट्स रात 12 बजे तक आवेदन सब्मिट कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी राजस्थान बोर्ड ने रीट में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को नए प्रावधानों के आधार पर छूट देते हुए आवेदन की प्रक्रिया रीओपन की है।
इससे पहले रीट में 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने EWS आरक्षण से पहले आवेदन किया है। REET परीक्षा 26 सितंबर को दो पारियों में होनी है। लेवल-वन और टू, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी, सिर्फ लेवल-वन में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-टू में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है।
रीट में बढ़ सकती है पदों की संख्या
गहलोत सरकार जल्द ही रीट के जरिए भरे जाने वाले पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर सकती है। अभी सरकार की घोषणा के मुताबिक 31 हजार पदों पर भर्ती होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों की गणना शुरू कर दी है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से अगले दो वर्ष में खाली पदों की रिपोर्ट मांगी गई है। रिटारमेंट से खाली होने वाले पदों के बारे में भी पूछा गया है। आगामी दो वर्षों में खुलने वाले नए स्कूल व क्रमोन्नत होने वाले स्कूल में संभावित वैकेंसी की रिपोर्ट भी मांगी गई है। वर्तमान सरकार के भी करीब दो साल शेष रह गए हैं। ऐसे में माना जा रहा आने वाले दिनों में बड़ी घोषणा की जा सकती है।