ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) XVI के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि (30 अप्रैल) है। अगर अभी भी किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह allindiabarexamination.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) के लिए नई परीक्षा तिथि अभी तक जारी नहीं की है। पहले एग्जाम 25 अप्रैल को आयोजित होने वाला था लेकिन कोविड-19 के चलते इसे टाल दिया गया था।
एआईबीई लॉ ग्रेजुएट्स के लिए एक राष्ट्रीय स्तरीय सर्टिफिकेशन एग्जाम है। प्रैक्टिस करने का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए यह परीक्षा दी जाती है। इससे लॉ ग्रेजुएट्स को लॉ में प्रैक्टिस करने की इजाजत मिलती है। लॉ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी यह परीक्षा दे सकते हैं।