-
AKTU देगा 3 हजार छात्रों को नौकरी का अवसर, अमेजन, टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब पाने का मौका
- एकेटीयू तीन हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को नौकरी के अवसर देने जा रहा है। अमेजन, टीसीएस जैसी बड़ी कम्पनियों के साथ मिलकर कैम्पस प्लेसमेंट की व्यवस्था की जा रही है। दावा है कि जनवरी और फरवरी माह में कम्पनियां प्लेसमेंट के लिए आएंगी।
एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि एचसीए टेक्नोलॉजी, क्रेडिटास, समेत कई कम्पनियों से कैम्पस प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है।
30 हजार को मिला मौका:
एकेटीयू का दावा है कि 2020 में करीब 30 हजार अवसर दिए गए। प्लेसमेंट करीब 1786 छात्र-छात्राओं का हुआ। अमेजन ने तीन बार प्लेसमेंट ड्राइव संचालित की। अधिकतम 28 लाख के पैकेज पर छात्र को काम मिला।15 को होगा साक्षात्कार:
एवीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कैम्पस प्लेसमेंट के पहले चरण के नतीजे जारी किए हैं। नतीजे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर हैं। साक्षात्कार 15 जनवरी को हैं।