इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में मौजूदा शैक्षिक सत्र के लिए पीएचएडी में प्रवेश जून से शुरू होगा। एक जून को इलाहाबाद विश्वविद्यालय खुलने के बाद विभागों और कॉलेजों को क्रेट लेवल वन के रिजल्ट भेजे जाएंगे। इसके बाद विभाग लेवल टू की प्रक्रिया शुरू कर शोध में प्रवेश लें सकेंगे। आरक्षण रोस्टर को लेकर अभी तक प्रवेश प्रक्रिया अटकी हुई थी।
37 विषयों में पीएचडी में दाखिले को क्रेट लेवल वन का रिजल्ट 10 मार्च को घोषित किया गया था। लेकिन आरक्षण रोस्टर तय न होने के कारण लेवल वन का रिजल्ट विभागों और कॉलेजों को नहीं भेजा गया। क्रेट को-आर्डिनेटर ने आरक्षण रोस्टर पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए विधिक सलाह मांगी थी। सलाह मिलने के बाद कुलपति की अंतिम मुहर नहीं लगने से प्रवेश प्रक्रिया बाधित थी। कोरोना के चलते 9 अप्रैल से विश्वविद्यालय बंद हो गया। इसलिए इस प्रकरण पर कोई फैसला नहीं हो सका।
एक जून से विश्वविद्यालय खुलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। क्रेट को-ऑर्डिनेटर प्रो. आईआर सिद्दीकी ने बताया कि आरक्षण रोस्टर की प्रक्रिया तकरीबन तैयार हो गई है। विश्वविद्यालय खुलते ही विभागों और कॉलेजों को क्रेट लेवल वन का रिजल्ट भेज दिया जाएगा। इसके बाद विभाग दाखिले के लिए अगले चरण की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे।