joinindianarmy.nic.in, Senna Bharati Rally in Muzaffarpur, Bihar: सेना (joinindianarmy) ने सिपाही (जीडी), क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, सिपाही टेक्निकल आदि पदों पर भर्ती के लिए मुजफ्फपुर समेत बिहार के कई जिलों में आर्मी भर्ती रैली आयोजित करने का कार्यक्रम जारी किया है। मुजफ्फरपुर आर्मी भर्ती के लिए दो नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। एक नोटिफिकेशन में सिपाही ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए योग्यता 8वीं पास व 10वीं पास है। वहीं दूसरे नोटिफिकेशन में सिपाही (जीडी), सिपाही (टेक्निकल) और सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। दूसरे नोटिफिकेशन के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता क्रमश: 10वीं व 12वीं पास है। सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट के लिए 10+2 (PCB) होना जरूरी है।
बिहार के मुजफ्फपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शेहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी। दरभंगा, और समस्तीपुर जिलों के लिए रैली भर्ती के लिए आवेदन 16 दिसंबर 2020 से 14 जनवरी 2021 तक होंगे। सेना भर्ती रैली ग्राउंड पर प्रवेश पत्र के जरिए ही प्रवेश दिया जाएगा। रैली की तिथि से कुछ दिन पूर्व अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल के जरिए प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे।
आर्मी भर्ती रैली के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रैली की तिथि व स्थान के बारे में सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी।
सेना भर्ती की चयन प्रक्रिया:
1- रैली ग्राउंड पर ऐसा होगा फिजिकल फिटनेस टेस्ट (FFT)
– 1.6 किमी की दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी।
– बीम 10 और लम्बी कूद में कम से कम 9 फुट का गड्ढा पार करना होगा।
– इसके बाद जिगजैग बैलेंस को पास करना जरूरी है।
2- फिटनेस टेस्ट में पास होने वालों का ग्राउंड पर ही मेडिकल टेस्ट होगा जिसमें अभ्यर्थी को पास होना जरूरी है।
3- फिटनेस और मेडिकल टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के जरिए लिखित परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। सीईई का आयोजन रैली की जगह पर ही होगा और प्रवेश पत्र भी रैली वाले स्थान पर तत्काल दिया जाएगा।
ध्यान रखें कि भर्ती रैली ग्राउंड पर पहुचने के वक्त प्रवेश पत्र के साथ 20 पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो भी साथ ले जाना होगा। इसके अलावा शैक्षिक प्रमाणपत्र भी अपने पास रखें।
मुजफ्फपुर सेना भर्ती रैली के लिए योग्यता व शर्तें –
सिपाही – जनरल ड्यूटी
– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही टेक्निकल
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सेना भर्ती सिपाही जीडी व अन्य पदों का पूरा विवरण देखें – Army Soldier Recruitment 2021 Muzaffarpur
मुजफ्फपुर सेना भर्ती रैली सिपाही (ट्रेड्समैन):
-आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 33 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही हाउस कीपिंग –
-आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 8वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी