Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स में 1230पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें डिटेल्स |
![]() |
Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स में 1230पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें डिटेल्स👉 Rojgartak 👈Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स के महानिदेशक कार्यालय ने 1230 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत असम राइफल्स में ग्रुप बी और ग्रुप सी के 1230 विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन www.assamrifles.gov.in पर शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी 25 अक्टूबर 2021 तक अब आवेदन कर सकते हैं। असम राइफल्स की इस भर्ती अभ्यर्थियों का चयन असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2021-22 में किया जाएगा। महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 11 सितंबर 2021 कुल – 1230 पद ऑनलाइन आवेदन का लिंक –Apply online असम राइफल्स भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। असम राइफल्स में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक 11 सितंबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक के लिए खुलेगा। शॉर्टलिस्टे अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट (PST/PET) और लिखित परीक्षा डिफू, कर्बियागलॉन्ग, एचक्यू डीजीएआर शिलांग, जोरहाट, सिलचर, मसीमपुर लोखरा और तेजपुर में होगी। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |