BCECEB:NEET मॉपअप राउंड से एमबीबीएस की बची सीटों पर 5 जनवरी से शुरू होगा दाखिला |
![]() |
BCECEB:NEET मॉपअप राउंड से एमबीबीएस की बची सीटों पर 5 जनवरी से शुरू होगा दाखिलाBCECEB NEET 2020 Counselling : बिहार के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में बची हुई सीटों पर मंगलवार से नामांकन होगा। यह नामांकन मॉपअप राउंड के तहत होगा। राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 60 व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 451 सीटें हैं। वहीं, डेंटल कॉलेजों में करीब 200 सीटें हैं। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने रविवार को मॉपअप राउंड के तहत मेरिट लिस्ट और काउंसिलिंग प्रोग्राम जारी कर दिया है। मॉपअप राउंड के तहत मंगलवार से गुरुवार तक नामांकन होगा। नामांकन के लिए छात्रों को अलग-अलग समय पर बुलाया गया है। बोर्ड ने कहा कि एडमिशन के लिए पहले ही डिमांड ड्रॉफ्ट बनाकर लाना होगा। बीसीईसीईबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज या डेंटल कॉलेजों में नामांकन के इच्छुक छात्र को काउंसिलिंग के दौरान डिमांड ड्रॉफ्ट लेकर आना होगा। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए 12 लाख का डिमांड ड्रॉफ्ट और प्राइवेट डेंटल कॉलेज के लिए 50 हजार रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, बीसीईसीबी बोर्ड पटना के नाम से बना कर लाना होगा। सबसे ज्यादा पीएमसी में 14 सीटें रह गयीं खाली सरकारी मेडिकल कॉलेजों में खाली सीटों की संख्या कॉलेज————-सीटें डीएमसी, लहेरियासराय 02 एनएमसी, पटना 06 एएनएमएमसी, गया 01 जीएमसी,बेतिया 07 जेकेटीएमसी,मधेपुरा 06 |