BHEL Recruitment 2021: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने PTMC स्पेशलिस्ट और PTMC सुपर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) की आधिकारिक वेबसाइट पर बताए गए प्रारूप के माध्यम से 15 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले भेल का नोटिफिकेशन/विज्ञापन भेल की वेबसाइट पर जाकर जरूर देख लें।
PTMC स्पेशलिस्ट डर्मेटोलॉजी- 01 पद
PTMC स्पेशलिस्ट मधुमेह रोगी 01 पद
PTMC स्पेशलिस्ट- गायनेकोलॉजी एवं ओब्स्टेट्रिक्स- 01 पद
PTMC स्पेशलिस्ट- ओप्थाल्मोलॉजी- 01 पद
PTMC स्पेशलिस्ट आर्थोपेडिक्स-01 पद
PTMC स्पेशलिस्ट बाल रोग स्पेशलिस्ट-02 पद
PTMC सुपर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी 02 पद
.PTMC सुपर स्पेशलिस्ट-यूरोलॉजी-01 पद
आवेदन शुरू होने की तिथि – 6 मई 2021
आवेदन करने की आखिरी तिथि – 16 मई 2021