बिहार में इंटर में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं को अगले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा। बिहार बोर्ड ने 13 जून तक स्कूल – कॉलेजों को आवंटित सीटों पर आपत्ति दर्ज कराने को कहा है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। एक छात्र को कम से कम दस कॉलेज या स्कूलों में आवेदन करने का विकल्प मिलेगा। बिहार बोर्ड द्वारा कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय में जिलावार सीटें आवंटित कर दी गई हैं। इससे छात्र अपने ही जिला में आवेदन कर पायेंगे।
बिहार बोर्ड द्वारा ओएफएसएस वेबसाइट ofssbihar.in पर कॉलेज और स्कूलवार सीटों के अनुसार कला और विज्ञान संकाय में सारण जिला में सबसे ज्यादा सीटें आवंटित की गई हैं। वहीं मधुबनी जिला में वाणिज्य संकाय में सबसे ज्यादा सीटें आवंटित हुई हैं। इसके अलावा इस बार गया, समस्तीपुर, नालंदा, दरभंगा, वैशाली आदि जिलों में तीनों संकाय में सबसे ज्यादा सीटें हैं।
बोर्ड की मानें तो ऑनलाइन आवेदन के बाद तीन नामांकन सूची जारी की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन करने का मौका एक ही बार मिलेगा। इसके बाद चयन सूची जारी की जायेगी। प्रथम चयनित सूची में शामिल छात्रों को पहले आवेदन करने का मौका मिलेगा। छात्रों को स्पॉट नामांकन लेने का मौका कॉलेज में मिलेगा।
स्लाइडअप से बदल सकेंगे कॉलेज या स्कूल
प्रथम चयन सूची में नाम आने के बाद अगर छात्र संबंधित स्कूल और कॉलेज में नामांकन नहीं लेना चाहता है तो वह स्लाइडअप कर सकता है। ऐसे छात्र को पहले संबंधित कॉलेज या स्कूल में नामांकन लेना होगा। इसके बाद स्लाइडअप विकल्प अपनाना होगा। जब दूसरी सूची जारी होगी तो रिक्त सीटों पर स्लाइडअप का विकल्प लेने वाले छात्र का नामांकन स्वत: हो जाएगा।