Bihar Board Class 10th Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की ओर से मैट्रिक (class 10) रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 के रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी और समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर 3.30 बजे की। रिजल्ट ऑफिशयल वेबसाइट
biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर जारी हो चुक है। अब छात्र नीचे दिए लिंक पर चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट livehindustan.com पर रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक –
बिहार बोर्ड के अनुसार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, सुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस बार टॉप-10 में 101 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है जिसमें 13 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं। इस साल कुल 78 फीसदी पास हुए हैं। सबसे ज्यादा करीब 5 लाख छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। लेकिन जो छात्र फेल हो जाते हैं उनके लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बीएसईबी बिहार बोर्ड बाद में सूचना जारी करेगा।
आज बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 3.30 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा, जिसमें छात्र अपने अंक और पास या फेल का स्टेटस चेक कर पाएंगे। लेकिन रिजल्ट की हार्ड कॉपी या मार्कशीट छात्रों को उनके स्कूलों के माध्यम से दी जाएगी।
देखें मैट्रिक 2021 रिजल्ट का विवरण –
पिछले वर्षों का पास प्रतिशत :
2020: 80.59%
2019: 80.73%
2018: 68.89%
2017: 50.12%
पिछली बार कोरोना के चलते बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था।
बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2020 में जनता स्कूल, रोहताश के हिमांशु राज ने टॉप किया था। हिमांशु को बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 96.20 फीसद मार्क्स मिले थे। पिछले साल का कुल पास प्रतिशत 80.59 रहा था।