BCECE ITICAT Rank Card 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) ने बिहार आईटीआईकैट 2020 के नतीजे और रैंक कार्ड जारी कर दिए हैँ। बीसीईसीई आईटीआईसीएटी 2020 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बिहार की इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए 4 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई प्रतियोगिता परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते हैं।
बिहार आईटीआईकैट 2020 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को बिहार सरकार की बीसीईसीई की आधिकारिक वेबसाइट bececeboard.bihar.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा आप नीचे दिए लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार आईटीआईकैट की काउंसिंक कार्यक्रम जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
Direct Link to download ITICAT rank card
ऐसे डाउनलोड करें BCECE ITICAT Rank card 2020:
– आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
– यहां होम पेज पर दिख रहे ‘Download ITICAT rank card’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब आपकी स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुलेगा।
– अब अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगइन करें।
– अब आपका BCECE ITICAT Rank card 2020 या रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। इसे आगे की जरूरतों के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।