BPSC भर्ती 2021 : असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों के लिए आवेदन का एक और मौका |
![]() |
BPSC भर्ती 2021 : असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों के लिए आवेदन का एक और मौकाRojgartakबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से निकाली गई असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (बिहार ऑडिट सर्विसेज) के 138 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका दिया गया है। अब 29 जून तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। पहले लास्ट डेट 15 मई थी। ये नियुक्तियां राज्य सरकार में वित्त विभाग के ऑडिट डायरेक्टोरेट में की जाएंगी। कुल 138 पदों में 54 अनारक्षित हैं। 14 EWS, 22 एससी, 02 एसटी, 25 एमबीसी, 17 ओबीसी और 4 पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। योग्यता लॉटरी आज
आयु सीमा वेतनमान – वेतन स्तर – 7 चयन प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलया जाएगा। जिसका पैटर्न इस प्रकार का होगा – मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो कि 150 अंकों का होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में प्राप्तांकों को जोड़कर बनाई जाएगी। पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें आवेदन फीस |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |