आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देजनर 08 अप्रैल को होने वाली असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर नियुक्ति हेतु 31वीं बिहार न्यायिक सेना मुख्य (लिखित) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए नई तारीखों की घोषणा की गई है।
आपको बता दें कि बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 (प्रारंभिक) का आयोजन 06 दिसंबर 2020 को राज्य के 06 जिलों में किया गया था। इस परीक्षा में कुल 15360 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जिसमें 2379 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।