बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 64वीं सिविल सेवा की संयुक्त परीक्षा के लिए साल 2018 में विज्ञापन निकाला था, लेकिन इस परीक्षा का काम अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। इश वजह से उम्मीदवारों में काफी उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवारों ने बताया कि फरवरी में ही प्रक्रिया समाप्त हो गई है, अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। दिव्यांग छात्रों की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर विलंब किया जा रहा है। ऐसे में परीक्षार्थियों का कहना है कि वैसे छात्र जो मेडिकल में टर्नअप नहीं हो रहे हैं उन छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाए।
छात्रों का कहना है कि यूपीपीसीएस की ओर से अभी तक दो परीक्षाओं को क्लियर किया जा चुका है और बिहार लोक सेवा आयोग अभी तक एक ही परीक्षा में लटकी हुई है। आपको बता दें कि 64वीं सिविल सेवा की संयुक्त परीक्षा के माध्यम से 1465 उम्मीदवारों की नियुक्ति होनी है। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल में नतीजे जारी हो सकते हैं।