BPSC 66th prelims answer key 2021: बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम की आंसर-की जारी

BPSC 66th prelims answer key 2021: बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम की आंसर-की जारी

  1. बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 66वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके लिए उम्मीदवार के पास सपोर्टिंग एविडेंस होना चाहिए। उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आपत्ति बीपीएससी ऑफिस (पटना) में भेज सकते हैं। आपत्ति भेजने की आखिरी तारीख 8 मार्च (शाम 5 बजे) है।

    इस पते पर भेजें आपत्ति – संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरू पथ, पटना।
    लिफाफे पर परीक्षा का नाम जरूरी लिखें।

    Direct Link – bpsc 66th answer key

    आपको बता दें कि 27 दिसंबर को औरंगाबाद के एक सेंटर पर 66वीं प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। यह परीक्षा बीएल इंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल, रामपुर टोला, धनहरा औरंगाबाद में हुई थी। यहां पर रोल नंबर 409931 से 410780 तक के छात्रों की परीक्षा नहीं हो सकी थी। परीक्षा में कुछ छात्रों की ओर से हंगामा कर दिया गया। बीपीएससी ओर से दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच की गई थी। इसके बाद परीक्षा कराने का फैसला किया गया था। यह 14 फरवरी को हुई थी।

    बीपीएससी 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर चुका है। परीक्षा में चार लाख 50 हजार 287 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

    BPSC ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कुल 562 रिक्तियां अधिसूचित की हैं, जिनमें से 169 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इनमें सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जेल सुपरीटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिशन, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, रेवन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर शामिल हैं। इसमें 150 बीडीओ के पदों को जोड़ा गया था। इससे पदों की संख्या बढ़ गई है।




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |