BPSC APO Recruitment 2020 Exam (Main) : बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोसीक्यूशन ऑफिसर (एपीओ) भर्ती 2020 प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 5 मई को जारी किया गया था। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जून 2021 है। आयोग ने इस भर्ती के तहत 553 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था। आयोग के नोटिस के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर प्रारंभिक परीक्षा प्राप्त यूजर नेम व पासवर्ड से लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन की कम्प्लीट कॉपी आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट के जरिए 11-06-2021 को शाम 5 बजे तक तक जमा करानी होगी।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए 7 फरवरी, 2021 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 19201 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इसके नतीजे 27 अप्रैल, 2021 को जारी किए गए थे। बीपीएससी ने रिजल्ट के साथ ही, फाइनल ‘आंसर की’ भी जारी की थी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3,995 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था। अब इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना है।
बीपीएससी की एपीओ भर्ती 2020 प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा संबंधी नोटिस, विज्ञापन और आवेदन के लिए निर्देश आदि की विस्तृस सूचना पा सकते हैं। आप यहां भी लेटेस्ट नोटिस देख सकते हैं-
देखें पूरा नोटिस – BPSC APO 2020 Exam (Main) Notice
Assistant Prosecution Officer Recruitment Advertisement