सार्जेंट पद पर 215 का हुआ चयन
सार्जेंट के पद पर 137 पुरुष एवं 78 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इनमें सामान्य कोटि के 52 पुरुष एवं 26 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस में 15 पुरुष व पांच महिला, बीसी में 17 पुरुष एवं नौ महिला, ईबीसी में 26 पुरुष एवं 14 महिला, एससी में 25 पुरुष एवं 13 महिला तथा एसटी कैटेगरी में एक पुरुष एवं दो महिलाओं को सार्जेंट पद के लिए चुना गया है।
सहायक कारा अधीक्षक पद पर 125 चयनित
सहायक अधीक्षक (कारा) के पद पर कुल 125 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। सामान्य श्रेणी में 33 पुरुष एवं 17 महिला, ईडब्ल्यूएस में आठ पुरुष एवं चार महिला, बीसी में नौ पुरुष एवं पांच महिला अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है। इनके अतिरिक्त ईबीसी में 14 पुरुष एवं आठ महिलाएं, एससी में 12 पुरुष एवं सात महिलाएं तथा एसटी श्रेणी में एक पुरुष ने सफलता हासिल की है।
इसी वर्ष 15 जनवरी को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। सबसे आखिर में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई।
इनमें भूतपूर्व सैनिक कोटे से सहायक जेल अधीक्षक के 42 पदों पर चयन की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है। प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसम्बर 2019 को हुई थी। इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी 2020 को जारी किया गया था। कोरोना के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन और बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते मुख्य परीक्षा में विलंब हुआ। कई बार तारीख तय करने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा। आखिरकार 29 नवम्बर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी।
शारीरिक परीक्षा के दौरान ही आयोग के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ गए। लिहाजा, रिजल्ट तैयार करने का काम प्रभावित हुआ।