BSEB Bihar Board Inter answer key 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बिहार बोर्ड ) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की आंसर-की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दी। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर प्रश्न पत्र में पूछे 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की आंसर-की चेक कर सकते हैं। किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई ऐतराज है तो अपनी आपत्ति 16 मार्च तक ऑनलाइन मोड से दर्ज करवा सकते हैं।
BSEB Bihar Board Inter answer key 2021 – Direct Link
बिहार बोर्ड ने नोटिस में कहा, ‘इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के सभी विषयों में पूछे गए 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्न का आंसर-की विषय विशेषज्ञों की टीम से तैयार कराकर वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड किया गया है। परीक्षार्थी 16 मार्च तक वेबसाइट पर जाकर Register Objection Regarding Answer Key Inter Exam 2021′ लिंक या objection.biharboardonline.com पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।’
जारी है मूल्यांकन कार्य
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य तेजी के साथ जारी है। 17 मार्च तक कॉपियां चेक कीं जानीं हैं। इंटर मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 130 केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ उत्तरपुस्तिका चेक करने के निर्देश दिए गए हैं।
1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच हुई इंटर परीक्षा में 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।