BSEH Haryana Board Exam 2021: एक तरफ जहां शिक्षक वाट्सएप पर छात्रों की विषयों संबंधी दुविधाएं दूर करने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर विडियो कंटेट साझा कर पढ़ाई आसान बनाने में भी जुटे हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों की तैयारी बेहतर बनाने को स्कूलों की ओर से कुछ इसी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। घर बैठे छात्र कठिन विषयों को आसानी से समझ सकें और विडियो की मदद से दुविधा दूर कर सकें यही मकसद है। तकरीबन सभी स्कूलों में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए इस तरह की योजना शुरू की गई है।
घर पर तैयारी बेहतर बनाने की कोशिश
जिले में पहली से बारहवीं कक्षा तक के लिए स्कूल खुल चुके हैं। वहीं 9वीं से 12वीं के लिए तो सितंबर से ही कक्षाएं शुरू कर दी गई थी। लेकिन कोविड के चलते फिलहाल छात्रों को तीन घंटे के लिए ही स्कूल आने की इजाजत दी गई है। एेसे में छात्रों को शिक्षकों से सवालोें के जवाब पूछने के लिए सीमित समय ही मिल पा रहा है। इसलिए घर बैठे पाठों को दोहराने और कठिन विषयों को समझने में छात्रों को मदद मिल सके इसके लिए वाट्सएप पर भी कक्षाएं लग रही हैं। इसपर ग्रुप बनाकर शिक्षक छात्रों की पढ़ाई आसान बनाने के उपाय की कोशिश में लगे हैं।
विडियो लेक्चर तैयार कर किए जा रहे साझा
योजना के तहत स्कूलों में शिक्षक विभिन्न विषयों के कठिन पाठों के लिए विडियो लेक्चर तैयार करते हैं। फोन पर कुछ मिनटों के ये विडियो सवालों को लेकर तमाम दुविधाएं दूर करने के मकसद से तैयार किए जा रहे हैं। इसके बाद इन विडियो को छात्रों के साथ साझा किया जा रहा है। एेसे में स्कूल में कोई पाठ नहीं समझ आने पर छात्र घर पर विडियो को कई बार देखकर इसे समझ सकते हैं। स्कूलों में य़े विडियो लेक्चर बतौर रिकॉर्ड भी जमा किए जा रहे हैं। जिससे आने वाले समय में भी इन्हें ई-कंटेट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।
मई में शुरू होंगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं
इस बार सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं कोविड के चलते देरी से आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई की परीक्षा का दौर करीब तीन महीने की देरी से चार मई से शुरू होना है। सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा चार मई को अंग्रेजी विषय के साथ शुरू हो जाएंगी और 11 जून तक जारी रहेंगी। वहीं सेकेंडरी कक्षा की मुख्य विषयों की परीक्षाएं छह मई से शुरू होंगी। परीक्षा का दौर सात जून तक जारी रहेगा। वहीं हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं करीब डेढ महीने की देरी से 20 अप्रैल से शुरू होंगी, वहीं 31 मई तक परीक्षाओं का दौर जारी रहेगा।
छात्रों की तैयारी बेहतर बनाने की कोशिश-एसएस गुसांई, प्रिंसिपल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, सेकटर-9
स्कूल में इस समय बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी जारी है। स्कूल के समय छात्रों के लिए मॉक टेस्ट, रिवीजन और रेमिडी कक्षाओं के साथ तैयारी बेहतर कराई जा रही है। मिले समय का उपयोग छात्रों की तैयारी बेहतर बनाने को हो सके इसके लिए विडियो लेक्चर की मदद भी ली जा रही है। जिन पाठों में ज्यादातर छात्रों को दुविधाएं हैं या फिर जो पाठ कठिन हैं उनके लिए शिक्षक विडियो रिकॉर्ड कर छात्रों के साथ साझा करते हैं। जिससे वे घर बैठे शंका का समाधान कर सकें और इस समय में सभी छात्रों की परेशानी हल हो सके।
परीक्षा एक नजर में
04 मई से शुरू होनी हैं बोर्ड परीक्षाएं
11 जून तक जारी रहेंगी सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा
07 जून तक जारी रहेंगी सेकेंडरी की परीक्षा
130 करीब है जिले में सीबीएसई के स्कूल