BSEH OPEN SCHOOL : हरियाणा बोर्ड ओपन परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ 10 मार्च तक आवेदन

BSEH OPEN SCHOOL : हरियाणा बोर्ड ओपन परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ 10 मार्च तक आवेदन

  1. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) की ओर से हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय (फ्रेश कैटेगरी), सीटीपी एवं री-अपीयर परीक्षा अप्रैल-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन-फार्म भरने की तिथि विलम्ब शुल्क 2 हजार रूपये सहित 10 मार्च तक निर्धारित कर दी गई है। 

    यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी), सीटीपी एवं री-अपीयर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि विलम्ब शुल्क सहित छह फरवरी रखी गई थी। जिसे आगे बढ़ाया  गया है। उन्होंने बताया कि छात्रहित में उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने का एक अवसर दिया गया है। ऐसे परीक्षार्थी जो आवेदन करने से वंचित रह गए थे, वह अब 10 मार्च विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। 

    Sarkari Result 2021




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |