CAT 2021 : कैट परीक्षा आवेदन की करेक्शन विंडो कल से होगी शुरू, 4 स्टेप्स में कराएं संशोधन

CAT 2021 : कैट परीक्षा आवेदन की करेक्शन विंडो कल से होगी शुरू

CAT 2021 : कैट परीक्षा आवेदन की करेक्शन विंडो कल से होगी शुरू, 4 स्टेप्स में कराएं संशोधन

👉 Rojgartak 👈

CAT 2021 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कैट (CAT) 2021 परीक्षा के आवेदन में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो कल (24 Sept 2021) को शुरू करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने कैट 2021 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है वे आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म में करेक्शन करा सकेंगे।

आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो 27 सितंबर 2021 को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। कैट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 सितंबर 2021 तक चली थी।

आवेदन फॉर्म करेक्शन में अभ्यर्थी अपनी फोटो, हस्ताक्षर, टेस्ट सेंटर च्वॉइस को लेकर करेक्शन करा सकेंगे।

इस साल कैट की परीक्षा 28 नवबर 2021, रविवार को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 27 अक्टूबर से जारी कर दिए जाएंगे।

4 स्टेप्स में कराएं CAT 2021 आवेदन में संशोधन
1- अभ्यर्थी आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक application correction window पर क्लिक करें।
3- अब स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें अपना लॉगइन डिटेल्स भरें।
4- अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें सुधार कर सब्मिट करें।

👇 महत्वपूर्ण जानकारी और भी पढ़ें ? 👇

  

Facebook Instagram Windows Apps
YouTube channel Telegram Android App



Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |