CAT result 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर ने शनिवार को आईआईएम-कैट 2020 के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिए।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब पना रिजल्ट/स्कोरकार्ड iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईएम इंदौर ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 की परीक्षा (CBT) 29 नवंबर 2020 को आयोजित की थी। कैट 2020 के फाइनल आंसर की 31 दिसंबर 2020 को जारी की गई थी।
यहां से डाउनलोड करें कैट-2020 के स्कोरकार्ड: IIM-CAT 2020 result Direct link
इस साल आईआईएम -इंदौर ने कैट 2020 के परीक्षा पैटर्न में कई बड़े बदलाव किए थे। कैट परीक्षा का आयोजन तीन सत्रों में किया गया था साथ ही परीक्षा का समय भी घटाकर 120 मिनट कर दिया गया था। इससे पहले पिछले साल तक यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती थी और यह तीन घंटे की परीक्षा होती थी।
पहले पश्नपत्र में तीन भाग होते थे। मौखिक योग्यता और कम्प्रीहेंशन रीडिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रिजनिंग, गणनात्मक क्षमता के लिए अभ्यर्थियों को 40 प्रत्ये सेक्शन के लिए दिए जाते थे। इसके अलावा एक सेक्शन के प्रश्नों का जवाब देते वक्त अभ्यर्थी को एक दूसरे सेक्शन के प्रश्न अटेंड करने की अनुमति नहीं होती थी।
ऐसे चेक करें IIM-CAT 2020 का रिजल्ट:
1- CAT 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
2- ‘Scorecard for CAT 2020 ’ के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें।
4- अब आपकी स्क्रीन पर कैट रिजल्ट दिखेगा जिसे चाहें तो डाउनलोड या प्रिंट आउट कर सकते हैं।