CBSE 10th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कल कक्षा 10 के छात्रों के इंटरनल असेसमेंट पॉलिसी जारी करने के साथ ही रिजल्ट जारी करने की तिथि का भी ऐलान कर दिया। इससे सीबीएसई के उन हजारों छात्रों के लिए राहत की खबर है जिन्होंने प्री बोर्ड या टर्म एग्जाम/यूनिट एग्जाम परीक्षाओं में भाग नहीं लिया। सीबीएसई के अनुसार, जिन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं नहीं आयोजित की वहां रिजल्ट के लिए बनी शिक्षकों की समिति पूर्व में हुई परीक्षाओं के आधार पर छात्रों के मूल्यांकन का का फैसला करेगा। सीबीएसई की यह मूल्यांकन नीति वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही सीबीएसई ने कई अहम निर्देश जारी किए जिन्हें आगे 10 बिंदुओं में समझा जा सकता है-
सीबीएसई रिजल्ट और असेसमेंट पॉलिसी की 10 बातें :
1- सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 20 जून को घोषित किया जाएगा।
2- स्कूलों को अपने छात्रों के इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 11 जून तक सीबीएसई के पोर्टल में अपलोड करने होंगे।
3- छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के तौर पर प्रत्येक सब्जेक्ट के कुल 100 अंकों में से अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे।
4 – प्रत्येक विषय में 100 में 80 अंक मिड टर्म, प्री बोर्ड और यूनिट टेस्ट आदि परीक्षाओं के आधार दिए जाएंगे। यूनिट टेस्ट के लिए 10 अंक, मिड टर्म के लिए 30 अंक और प्री बोर्ड परीक्षा के लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं।
5- जो छात्र इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
6- स्कूल में रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल और 7 शिक्षकों की एक रिजल्ट समिति बनेगी। इसमें दो शिक्षक दूसरे स्कूल से होंगे।
7- रिजल्ट समिति में शामिल होने वाले दूसरे स्कूल के शिक्षकों को 2500-2500 रुपए और अपने स्कूल के शिक्षकों को 1500-1500 रुपए सीबीएसई बोर्ड की ओर से दिए जाएंगे।
8- सीबीएसई के जिन स्कूलों में प्री-बोर्ड या मिड टर्म परीक्षाएं नहीं हुई उनके रिजल्ट के बारे में स्कूल की समिति ही फैसला करेगी।
9- सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में हर साल करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। पिछले साल भी कुछ पेपर रद्द हुए जिसके बाद इंटरनल असेसमेंट की मदद से रिजल्ट तैयार किया गया था। 2020 में सीबीएसई 10 में 91.46 फीसदी छात्र सफल हुए थे।
10- इस साल (2021) 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 7 जून 2021 तक होने को प्रस्तावित थीं।
CBSE Class 10th Result policy notification