CBSE 10th Result 2021 Live Updates : कुछ देर में जारी होगा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर कर सकेंगे चेक |
![]() |
CBSE 10th Result 2021 Live Updates : कुछ देर में जारी होगा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर कर सकेंगे चेक👉 Rojgartak 👈CBSE 10th Result 2021 Live Updates : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी होगा। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट ( CBSE Class 10 Result 2021 ) चेक कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी। CBSE 10th Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट 11:13 AM : सीबीएसई 10वीं रिजल्ट डिजिलॉकर ( DigiLocker ) से भी चेक किया जा सकेगा। 11:10 AM : अगर किसी छात्र के पास रोल नंबर नहीं है तो https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx पर जाकर अपना रोल नंबर हासिल कर सकता है। 10:58 AM : सीबीएसई ने मार्किंग करने का बेसिक ब्रेक-अप स्कूल्स को भेजा था। इसके अनुसार कक्षा दसवीं का परिणाम यूनिट टेस्ट, मिड टर्म और प्री बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। 10:48 AM : इंटरनल असेसमेंट के लिए 20 अंक होंगे। 10 अंक पीरियॉडिक व यूनिट टेस्ट के होंगे। 30 अंक अर्धवार्षिक/मिड-टर्म परीक्षा एग्जाम के लिए आवंटित किये गये हैं। शेष 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के होंगे। उपरोक्त परीक्षाओं में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर ही उन्हें मार्क्स दिये गए हैं और उनका फाइनल रिजल्ट बनाया गया है। 10:45 AM : जो छात्र आब्जेक्टिव मानदंडों के आधार पर जारी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे वे कोरोना संकट खत्म होने के बाद परीक्षा में भाग ले सकेंगे। 10:40 AM : प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 16 अगस्त से कराएगा सीबीएसई 10:35 AM : सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा। बोर्ड ने ट्वीट कर यह सूचना दी। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |