केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने आज, 31 दिसंबर 2020 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, इसके साथ ही सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल शुरू करने की तारीख का भी ऐलान किया है। सीबीएसई के अनुसार, सभी स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल 1 मार्च, 2021 से शुरू करा सकेंगे। इसके साथ ही स्कूलों को 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि के पहले-पहले करवा लेने होंगे।
इसके अलावा प्रैक्टिकल से संबंधित जानकारी छात्रों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी।
कब से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम-
केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘4 मई से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और उम्मीद है कि 10 जून तक हम परीक्षा पूरी कर सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि 15 जुलाई तक हम रिजल्ट जारी कर सकेंगे। हमें लगता है कि हमारे पास तैयारी का वक्त है और सीबीएसई ने पाठ्यक्रम को भी कम किया है। मुझे उम्मीद है कि छात्र पूरी मस्ती के साथ अपनी परीक्षा देंगे। दुनिया के 25 देशों में रहने वाले सीबीएसई के छात्र मुझे सुन रहे हैं उन्हें भी परेशान होने की जरुरत नहीं है।’
निशंक ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी हो रही है कि हमने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत की। कोरोना काल की सबसे बड़ी परीक्षा नीट की परीक्षा रही। यह भी सफलतापूर्वक की गई।’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक समय था जब मोबाइल में सिर्फ बात करते थे, लेकिन आज यह शिक्षा का साधन बन गया है। इसी तरह से टेलीविजन भी एक समय पर मनोरंजन का साधन था और आज यह शिक्षा भी दे रहा है। मुझे खुशी है कि देश में इस नई शिक्षा नीति को स्वीकार किया गया है।’ निशंक ने कहा, ‘हमने शुरुआत में ही कहा था फरवरी तक कोई परीक्षा नहीं होगी।